पुष्कर सिंह धामी के ज्वालापुर क्षेत्र मानुबास कार्यक्रम में देवेंद्र प्रधान गुट रहा हावी,मुख्यमंत्री के सामने ही सुरेश राठौर का किया जमकर विरोध,,,।
बिना अनुमति ड्रोन से वीडियो ग्राफी का मामला जांच के घेरे में,एक माह पूर्व के ड्रोन मामले में कलियर पुलिस को जिला अधिकारी के निर्देश पर भी जांच बसताये खामोशी में,,,।
रुड़की/धनोरी
अनवर राणा
ज्वालापुर विधान सभा के मानुबस में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां करोड़ो की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया वही भाजपा के आगामी विधान सभा चुनाव लड़ने वाले दावेदारों का शक्ति परीक्षण भी देखने को क्षेत्र की जनता को मिला।कार्यक्रम के पूर्व से ही पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के प्रतिनिधि रहे देवेंद्र प्रधान व स्थानीय विधायक सुरेश राठौर में आरोप प्रतिआरोप का दौर रहा है।विधायक सुरेश राठौर भी देवेंद्र प्रधान की भाजपा से दावेदारी को लेकर भयभीत ही नही बल्कि अपने द्वारा किये गये पंचसल के खनन माफियाओं के खेल को उजागर होते देख बैक फुट पर नजर आ रहे है।आज किसान मेले के आयोजन के नाम पर विधायक सुरेश राठौर ने प्रदेश के मुखिया का कार्यक्रम कराकर करोड़ो की सौगात क्षेत्र को दिलाने का दावा किया गया है वही कार्यक्रम में ही देवेंद्र प्रधान के समर्थकों ने विधायक पर आरोपो की बौछार कर अपने नेता की दावेदारी पक्की करने पूरी कोशिश की है।हालांकि एसएसपी के निर्देश पर देवेंद्र प्रधान के दो समर्थको को कार्यक्रम में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने व लतघुसे चलाने के मामले में दो समर्थको को हिरासत में लिया जाने की जानकारी भी मिल रही है।लगभग एक माह बीत जाने के बावजूद भी बिना अनुमति यूपी के विधायक के समर्थकों द्वारा ड्रोन से वीडियो ग्राफी कलियर दरगाह के अंदर दरगाह कर्मियों के समक्ष कराये जाने के मामले में भी जिला अधिकारी हरिद्वार व एसएसपी हरिद्वार से जांच कर कार्यवाही के मामले में जांचकर कलियर पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे,लेकिन उक्त जांच भी अभी तक बसताये खामोशी में ही धूल फांक रही है।कुछ भी हो देवेंद्र प्रधान की ज्वालापुर विधान सभा क्षेत्र में स्किर्यता ने सुरेश राठौर के दिल की धड़कनों को बढ़ा दिया है।अब देखना यह है कि स्थानीय पुलिस ड्रोन मामले में कार्यवाही करती है या नही।