खनन माफियाओं के गठजोड़ से हरिद्वार की ज्वालापुर,लक्सर विधान सभाओं पर भाजपा को हो सकता है नुकसान,,,।
रुड़की
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार में आगामी चुनाव 2022 को लेकर भाजपा, कोंग्रेस की तैयारी जोरो पर चल रही है।प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जनपद में एक नही अनेक कार्यक्रम में शिरकत कर चुनावी हलचल व भाजपा को मजबूत करने की कोशिश में लगे हुवे है।लेकिन जनपद हरिद्वार की ज्वालापुर विधान सभा से भाजपा व मोदी लहर में जीते सिटिंग भाजपा विधायक सुरेश राठौर औऱ लक्सर विधायक संजय गुप्ता की अपनी कोई लोकपिर्यता तो नही बताई जाती ओर न ही भाजपा की सत्ता होते हुवे भी क्षेत्रवासी के किसी मुद्दे पर कोई ध्यान नही दिया गया बताया जा रहा है वहीं इन विधायकों पर क्षेत्र की नदियों का व गंगा माता से अवैध खनन अन्य प्रदेश के माफियाओ के द्वारा कराने का बड़ा आरोप भी क्षेत्र की जनता व अन्य लोग लगाते रहे है ओर धरातल पर भी यही रहा है। बाकी क्षेत्र के विकास के लिये हो या मंहगाई का मुद्दा हो चाहे इन अति पिछड़े क्षेत्र के युवाओं के रोजगार का मुद्दा हो सब मुद्दों पर ये विधायक या तो चुपी मारते है या घुमा फिरा कर जनता के हितों के मुद्दों पर मीडिया को जवाब देने की महारत हासिल कर चुके है।अब आने वाला समय ही इनकी किस्मत का फैसला करेगा ओर जनता भी इनकी अनदेखी का जवाब देने लिये तैयार बैठी दिखाई दे रही है।