चोरो के खिलाफ पुलिस की सख्ती,चोरी के माल सहित शौरभ सैनी डाडा पट्टी को किया गिरफ्तार,,,।
रुड़की/ कलियर।
अनवर राणा
कलियर पुलिस ने मोबाइल छीनकर फरार होने वाले एक आरोपी युवक को पकड़ा है। उसके पास से छीना हुआ मोबाइल व एक बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आरसीई कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र बिहार निवासी प्रणव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह 30 अक्टूबर को अपने दोस्त वसीम अकरम के साथ मेहवड़ पुल के नीचे नहर की सीढ़ियों पर बैठे थे। इसी दौरान कुछ युवक वहां पर आए और उन्होंने तमंचा दिखाकर उनसे फोन छीन लिया और धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। कलियर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की और सीसीटीवी कैमरों की मदद व मुखबिर की सूचना पर एक युवक पकड़ लिया। युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सौरभ सैनी पुत्र सतीश सैनी निवासी डाडापट्टी भगवानपुर बताया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश किया है। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया सौरभ सैनी पुत्र सतीश सैनी निवासी डाडापट्टी थाना भगवानपुर को लूटे गए मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।