बालेकी ,कुंजा,सरठेड़ी को जोड़ने वाली सड़क का विधायक ममता राकेश ने फिता काटकर किया उद्धाटन ,,,।
रुड़की/भगवानपुर
अनवर राणा
विधानसभा भगवानपुर के गांव बालेकी यूसुफपुर से कुंजा बहारदपुर तक सडक का फिता काटकर उद्धाटन किया । इस दौरान कहा कि ये सडक बालेकी, कुजा, सरठेढी को जोडगी और जिससे सभी गांवों को इसका लाभ मिलेगा और किसानों को भी अपनी फसलों को निकालने में फायदा होगा। इस दौरान रणधीर चौधरी, धर्म पाल, रोहतास, यशपाल सिंह, सुशील, संजीत, राजेश धीमान, संजय, महेद सिंह आदि लोग मोजूद रहे।