भाड़े के कार्यकर्ताओं व बेरोजगारों को रोजगार,बिजली फिरी के सहारे आम आदमी पार्टी की क्या होगी कलियर में नय्या पार,,,।
ब्यूरो प्रमुख
अनवर राणा
दिल्ली में तीन बार सरकार बनाने वाले आम आदमी पार्टी वहां पर तो बेरोजगारों को रोजगार नही दिला पायी अब उत्तराखंड में पेर जमाने के लिये कलियर जैसी मुस्लिम बाहुल्य सीट पर रामनगर के बाहरी इंजीनियर सादाब आलम को कलियर विधान सभा प्रभारी बनाकर जीत का जो दिन में ही सपना देख रही आम आदमी पार्टी यह सपना पूरा होगा या नही यह तो आने वाले समय मे दिखाई देगा।लेकिन इतना जरूर है कि तीन चार माह बीतने के बावजूद स्थानीय कार्यकर्ताओ का भी टोटा झेल रहे ओर किराये के कार्यकर्ताओं के भरोसे सादाब आलम क्या आप पार्टी की नैया पार लगा पाएंगे इस बात की चर्चा क्षेत्र में आम हो रही है।वैसे किसी रुड़की के मीडिया कर्मी को प्रचार प्रसार का ठेका देकर जनता के दिलो में पहुंचने का सपना भी अभी सादाब आलम का अधूरा ही रह रहा है।मुख्यमंत्री केजरीवाल पहले ही प्रदेश की जनता को लुभाने वाले नारे देकर जनता को बेवकूफ समझकर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा करने के साथ अन्य घोषणाएं कर चुके हैं। इस मौके पर
आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।