धार्मिक स्थल पर धर्म की आड़ में सुफिज्म का चोला पहने वसीम रिजवी के बयान पर क्यों है चुप,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
वसीम रिजवी के द्वारा हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचकर हमारे नबी हजरत मोहमद साहब के खिलाफ अभद्र व झूठी मनघड़ंत भ्रामक बाते कर जो गुस्तागी की गयी उससे मुस्लिम ही नही कुछ पढ़े लिखे हिन्दू भी आहत है।पूरे देश मे वसीम रिजवी के बयान की निंदा की जा रही है,ओर तो क्या हरिद्वार से सटे ज्वालापुर में भी रोजाना ऐसे अभ्र्द्र टिपणी करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ जलूस निकालकर तहरीर दी जा रही है।लेकिन पिरान कलियर धर्म स्थल पर सुफिज्म का चोला पहने धोखा देकर ठग्गी करने वाले बड़े से बड़े सूफी चुप्पी क्यों शाद रहे है क्यों कलियर में वसीम रिजवी के अभद्र बयान का विरोध प्रदर्शन कर कानून के दायरे में रहकर कार्यवाही की मांग नही कर रहे है यह सवाल भी लोगो के जहन में घूम रहा है।ओर यह सुफिज्म के लोग इस तरफ कोई ध्यान ने देकर अपना ठग्गी का काम बदस्तूर हिन्दू मुस्लिम जायरीनों से चलाने में लगे है।