मीडिया से दूरी “तो कैसे लगाएगी आम आदमी पार्टी अपनी नैया पार…
भृम में प्रत्याशी, जनता तोल रही वजन…
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
विधानसभा ज्वालापुर के गढमीरपुर मे आम आदमी पार्टी की जन सभा बैठक में भाड़े के सेकड़ो लोगो को जुटाने में आम आदमी पार्टी के नेता सफल तो हुवे लेकिन मीडिया बंधुओं को जगह दिलाने से भी हिचकते रहे पार्टी के नेता यही नही कुछ मंच पर खड़े लोगों ने अपने नेताओं को मीडिया के रूबरू होने से रोक दिया ।
मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम सहित आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के शीर्ष नेता विधानसभा ज्वालापुर के गांव गढ़ मीरपुर मे एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे है
लेकिन इस जनसभा मे क्षेत्रीय इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को कोई जगह नहीं दी गई।
जब मंत्री जी व हरिद्वार के आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को मीडिया के रूबरू होने के लिए कहा गया तो मंच पर खड़े उनके समर्थकों ने मंत्री जी का वर्जन लेने से यह कहकर टाल दिया कि अभी सब लोग दिल्ली से थक कर आए हैं।आखिर आम आदमी पार्टी क्या उत्तराखंड में कोई सीट भाड़े के कार्यकर्ताओं के शेयर जीत पाएगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।क्योंकि अब से दो तीन हफ्ते पूर्व कलियर में भी उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता व मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पार्टी के नेताओ ने
शिरकत की थी,उसमे भी लोगो ने बाहरी प्रत्याशी से दूरी बनाई थी ओर चन्द मैनेज किये लोगो को ही कार्यक्रम में प्रत्याशी इक्क्ठा कर पाये थे।अब देखना यह है कि आप आदमी पार्टी आगामी 2022 का चुनाव जीतने उत्तराखंड में आई है या किसी पार्टी का काम आसान करने यहां की जनता को बेवकूफ बनाकर वोट काटना चाहती है।