भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुख्य मंत्री सहित प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने किया स्वागत,,,।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुख्य मंत्री सहित प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने किया स्वागत,,,।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुख्य मंत्री सहित प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने किया स्वागत,,,।

विधानसभा चुनाव के प्रबंधन के लिए भाजपा पार्टी के द्वारा 33 विभाग बनाकर केंद्रीय दिग्गज 24 नवम्बर से करेंगे समीक्षा,,,।
रुड़की
अनवर राणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने देहरादून हैलीपैड पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का उत्तराखण्ड पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। भाजपा के कई केंद्रीय दिग्गज उत्तराखण्ड में जुटेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, वंशीधर भगत, डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष/ विधायक मदन कौशिक, विधायकगणों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।संगठन से जुडे सूत्रों के मुताबिक, दिग्गजों के आने का मुख्य मकसद चुनाव अभियान की रणनीति को धार देना है। वे 24 नवंबर को देहरादून आएंगे और तीन दिन तक चुनाव प्रबंधन समिति के अलग-अलग विभागों की कार्ययोजना को परखेंगे। केंद्रीय दिग्गजों में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी और आरपी सिंह के अलावा प्रदेश संगठन प्रभारी दुष्यंत गौतम व सह प्रभारी रेखा वर्मा भी होगी। विधानसभा चुनाव के प्रबंधन के लिए पार्टी ने 33 विभाग बनाए हैं। दिल्ली लौटने से पहले प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी इन विभागों के संयोजकों और सह संयोजकों की बैठक ले चुके हैं। बैठक में उन्होंने सभी को चुनाव की दृष्टि से अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। 24, 25 व 26 नवंबर की बैठक में केंद्रीय नेता एक-एक विभाग की कार्ययोजना की समीक्षा करेंगे।

उत्तराखंड