इस बार पिराने पीर दस्तगीर का जश्न, जश्न-ए-गौसुलवरा 17 नवम्बर को भव्य रूप से मनाया जाएगा,,,सादाब,सूफी राशिद,गुलशाद,शाह यावर

इस बार पिराने पीर दस्तगीर का जश्न, जश्न-ए-गौसुलवरा 17 नवम्बर को भव्य रूप से मनाया जाएगा,,,सादाब,सूफी राशिद,गुलशाद,शाह यावर

इस बार पिराने पीर दस्तगीर का जश्न, जश्न-ए-गौसुलवरा को भव्य रूप से मनाया जाएगा,,,सादाब,सूफी राशिद,गुलशाद,शाह यावर

पिरान कलियर:

अनवर राणा

सूफ़ीसन्तो की नगरी पिरान कलियर में आगामी 16 नवंबर को अंजुमन गुलामाने मुस्तफ़ा सोसायटी की ओर से जश्न-ए-गौसुलवरा का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमे बरेली शरीफ से खानकाहे शराफतिया के गद्दीनशीन शाह सकलेन मियां बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे, ये जानकारी अंजुमन सोसायटी के पदाधिकारियों ने पिरान कलियर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

प्रेस कांफ्रेंस में सज्जादानशीन के छोटे भाई शाह यावर मिया, अंजुमन सोसायटी के जनरल सेकेट्री हाजी शादाब कुरैशी, पिरान कलियर प्रभारी गुलशाद सिद्दीकी, सूफी राशिद अली साबरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार पिराने पीर दस्तगीर का जश्न, जश्न-ए-गौसुलवरा को भव्य रूप से मनाया जाएगा। ये कार्यक्रम दो दिन चलेगा जिसमे कांफ्रेस, तकरीर, नातखानी, लंगर, चादर पोषी और दुआएं खैर आदि का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कार्यक्रम में बरेली शरीफ से खानकाहे शराफतिया के गद्दीनशीन शाह सकलेन मियां तशरीफ़ लाएंगे, 16 नवंबर को नैशनल हाइवे स्थित कोर कॉलेज पर सकलेन मिया का स्वागत होगा, जिसके बाद काफिले के रूप में तमाम अकीदतमंद पिरान कलियर स्थित सुहेब गैस्ट हाउस के पास कार्यक्रम स्थल पहुँचेगे। जहां जश्न-ए-गौसुलवरा कांफ्रेंस में सूफियों की तकरीर होगी, उसके बाद लंगर ख्वानी, अगले दिन जुलूसे गौसिया और दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी के बाद दुआएं खैर होगी।
———————–
शाह सकलेन मियां का क़याम सुहेब गैस्ट हाउस पर होगा, 17 नवम्बर की सुबह गैस्ट हाउस से दरबार शरीफ तक जुलूसे गौसिया निकाला जाएगा, जिसमे युवा साबरी झंडे और बुलन्द नारो के साथ दरबार शरीफ पहुचेंगे।

उत्तर प्रदेश