17 नवम्बर को साबरी नगरी सुहेब गेस्ट हाउस कलियर में शाह सकलेन मियां का होगा खेरमखदम,,,।

17 नवम्बर को साबरी नगरी सुहेब गेस्ट हाउस कलियर में शाह सकलेन मियां का होगा खेरमखदम,,,।

17 नवम्बर को साबरी नगरी सुहेब गेस्ट हाउस कलियर में शाह सकलेन मियां का होगा खेरमखदम,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पीरे तरीकत रहबर शरीयत हजरत अललामा अल्हाज शाह सकलेन मिया हजूर किबला का कलियर शरीफ की सरजमी पर मियां गुलशद सिद्दीकी,मियां सादाब कुरेशी,मियां रियाज कुरेशी वरिष्ठ पत्रकार,मियां प्रवेज आलम वरिष्ठ पत्रकार,हाजी अकील साहब (सम्भल),मियां सूफी राशिद साबरी करेंगे पुरखलुस इस्तख्बाल व खेरमखदम । मियां सकलेन शाह किबला हजूर की शख्शियत को शिक्षा के क्षेत्र में भी बच्चों को तालीम हासिल करने में अहम योगदान है वो किसी भी तरह के किसी के परिचय के मोहताज नही है।मियां गुलशद सिद्दीकी व मियां सादाब कुरेशी की तरफ से सभी अहले मुसलमान से पुरजोर इल्तजा की गई है कि 17 नवम्बर को ज्यादा से ज्यादा तादाद में सुहेब गेस्ट हाउस में पहुंच कर शबाब ले।

उत्तर प्रदेश