बख्तियार काकी रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह कमेटी की चैयरपर्सन रज़िया सुल्ताना ने दरगाह साबिर पाक में दी हाज़री,,,,।

बख्तियार काकी रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह कमेटी की चैयरपर्सन रज़िया सुल्ताना ने दरगाह साबिर पाक में दी हाज़री,,,,।

 

बख्तियार काकी रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह कमेटी की चैयरपर्सन रज़िया सुल्ताना ने दरगाह साबिर पाक में दी हाज़री,,,,।

रुड़की ।

दिल्ली के महरौली में स्थित ख़्वाजा ग़रीब नवाज़अजमेरी के शिष्य ख़्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह कमेटी की चैयरपर्सन रज़िया सुल्ताना ने दरगाह साबिर पाक में हाज़री दी और चादर पेश कर देश में अमन और शान्ति की दुआ की।
भारतीय सेना के सी एस डी जनरल विपिन रावत और उनके साथ शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी की आत्मा की शांति के लिए भी उन्होंने दुआ की।
दिल्ली की पूर्व कौंसलर रज़िया सुल्ताना ने कहा कि साबिर पाक की दरगाह मे आकर दिल को रूहानी शांति मिलती है और सभी धर्मों के मानने वालों के लिए ये दरगाह एकता का प्रतीक है।
आल इंडिया सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के सदर और अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने रज़िया सुल्ताना और दरगाह कुतुब साहब के असिस्टेंट मनेजर मो ज़ीशान का स्वागत कर उनको तबर्रुक पेश किया।
इस अवसर पर राव इनाम अली,रईस शाह अल्वी, सयैद इंतखाब ,हारून अली,राव सिकन्दर,बाबू भाई,मोलाना कलीम साबरी, आफताब आलम,आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड