दरगाह की जमीन को लेकर जनसपंर्क अभियान शुरू…
मालिकाना हक बताने वालों की कारगुजारी से अवगत करा रही जमीन बचाओ समिति….
पिरान कलियर: बेशकीमती दरगाह की जमीन को लेकर जमीन बचाओ समिति के लोगों ने क्षेत्रीय लोगो से जनसम्पर्क कर मालिकाना हक बताने वालों की कारगुजारी बताई, इसके साथ ही साबिर पाक की जमीन पर अवैध कब्जा ना होने देने के लिए सहयोग मांगा। आस्थावान लोगो ने समिति को भरपूर सहयोग का आश्वासन देते हुए किसी भी स्तर तक लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया।
सूफ़ीसन्तो की नगरी पिरान कलियर में दरगाह की बेशक़ीमती जमीन को लेकर उत्तराखंड वक्फबोर्ड और सज्जादा परिवार के बीच पिछले लंबे अरसे से मुकदमेबाजी चली आरही है। इन्ही के बीच कुछ अकीदतमंदों ने जमीन बचाओ समिति का गठन कर साबिर पाक की जमीन को बिकने से बचाने का बीड़ा उठाया, विरोध प्रदर्शन हुए, हंगामा हुआ, वाद विवाद के बाद प्रशासन की टीम ने न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए सज्जादा परिवार को मालिकाना हक देने की बात कही, जिसपर जमीन बचाओ समिति ने मौके पर पहुँचकर अपना विरोध दर्ज कराया। अब जमीन बचाओ समिति ने उक्त जमीन के प्रति क्षेत्रीय लोगो को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। जिसके चलते शनिवार को जमीन बचाओ समिति के मैम्बर एडवोकेट दानिश साबरी, पूर्व उप प्रधान हाजी लाला त्यागी, राव इरफान ठेकेदार, पूर्व प्रधान रौनक अली, बाबा खिलौने वाले, शमीम सलमानी, निसबत साबरी, गुलफान सभासद, दिलशाद सभासद पुत्र, ताबिश चैयरमैन प्रतिनिधि पुत्र, मुस्तफा त्यागी, आबाद त्यागी सय्याद मास्टर आदि ने क्षेत्र में जनसम्पर्क कर लोगो को जमीन से सम्बंधित जानकारी देते हुए सहयोग मांगा। साथ ही एक पक्षीय लोगो की कारगुजारी से अवगत कराया। जिसके बाद क्षेत्रीय जिम्मेदार लोगों ने जमीन बचाओ समिति का भरपूर सहयोग और कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। जमीन बचाओ समिति रविवार को वार्ड नम्बर 5 और 6 में जनसम्पर्क अभियान चलाएगी।