समय पर रिजल्ट न आने के कारण बीएसएम पीजी लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं का भविष्य बना अंधकारमय ,,,,।

समय पर रिजल्ट न आने के कारण बीएसएम पीजी लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं का भविष्य बना अंधकारमय ,,,,।

समय पर रिजल्ट न आने के कारण बीएसएम पीजी लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं का भविष्य बनाअंधकारमय
,,,,।
रुड़की
गुलबहार गोरी
शिक्षा हब के रूप में विकसित रुड़की को वैसे तो शिक्षा नगरी के रूप में अंतर्राष्टीय लोकपिर्यता मिली हुई है ओर यहां पर अलग अलग प्रदेशो व देशो से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिये आते।वही एक संस्थान बीएसएम डिग्री कॉलेज के नाम से बहुत पुराना संस्थान होने के साथ ही यहां पर जिले भर के अधिकांश छात्र छात्राये शिक्षा ग्रहण करने आते है।इस संस्थान में लॉ के बच्चों के पाँचवें समेस्टर के एग्ज़ाम 2 अगस्त से 11अगस्त तक व छटे समेस्टर के एग्ज़ाम 9 सितंबर से 14 सितंबर तक हो गये थे जबकि यूनिवर्सिटी में कन्ट्रोलर से शिकायत करने के बाद डेढ़ महीने बाद प्रेक्टिकल 27 व 29 अक्टूबर को कराये गये लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी जानबूझकर हार्ड कोपी HNB यूनिवर्सिटी को नहीं भेजी गई प्रेक्टिकल की हार्ड कोपी भी डेढ़ महीने बाद 10 दिसंबर को यूनिवर्सिटी को भेजी गई ताकि छात्र छात्राओं के रिज़ल्ट डिक्लेर होने में देरी की जा सके जिससे अपने ही लॉ कालेज में एडमिशन के लिए मजबूर किया जा सके ये बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं तो और क्या है ।जबकि HNB कन्ट्रोलर रावत जी का कहना है कि हमने सभी कालेजों को जुलाई में ही कह दिया था कि प्रेक्टीकल के लिए एग्जामिनर यूनिवर्सिटी नहीं भेजेगी सभी कालेज अपने एग्जामिनर से प्रेक्टिकल कराकर हार्ड कोपी भिजवा दें उसके बाद भी कालेज प्रबन्धन ने सभी प्रेक्टिकल के 2000-2000 रूपये सभी बच्चों से अलग से लिए गये हैं ।ऐसा भी नही की इन बच्चों के पास संस्थान की कोई फीस बकाया हो या कोई प्रेक्टिकल पेंडिंग हो बल्कि पांचवे व छटे समेस्टर के प्रेक्टिकल की हार्ड कोपी समय से संस्थान द्वारा यूनिवर्सिटी को न भेजने के कारण बच्चों का सपना अधूरा है ओर जीवन अंधकारमय होने के कगार पर है।जानकारों का कहना है कि बीएसएम संस्थान के संचालको के द्वारा ऐसा इसलिय किया गया है ताकि कोई बच्चा किसी ओर संस्थान में समय रहते एडमिशन न ले ले बल्कि इस संस्थान में ही पढ़ने के लिये बाध्य रहे। गढ़वाल यूनिवर्सिटी के कारकुनों का कहना है कि समय पर बीएसएम लॉ के बच्चों का हार्ड कॉपी नही पहुंचा इसी वजह रिज़ल्ट लेट हो गया है इसमें हमारी कोई कमी नहीं है ।

उत्तराखंड