कलियर विधानसभा पर राजबाला सैनी व मुनेश सैनी ने भाजपा से प्रबल दावेदारी कर चलाया जनसहयोग अभियान,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आगामी 2022 के चुनाव मैदान में प्रत्येक विधान सभा पर जीत हासिल करने के लिये योग्य उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है।उत्तराखंड की जनपद हरिद्वार की कलियर विधान सभा पर आज तक भाजपा अपनी जीत दर्ज नही कर पायी है।जिसका मुख्य कारण जानकर लोग यह भी बताते है कि जब से कलियर सीट वजूद में आई है तभी से पार्टी के द्वारा इस सीट पर बाहरी व दूसरी सीट के उम्मीदवार को यहां उतारा गया है,जिस कारण अभी तक यहां जीत हासिल नही कर पायी।अब कलियर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनेश कुमार सैनी व श्रीमती राजबाला सैनी वर्तमान में मंडल अध्यक्ष कलियर दो बार की प्रधान व तीन टर्म से इंटर कॉलेज माजरी गुम्मावाला की प्रबंध कमेठी की अध्यक्ष भी भाजपा के टिकट पर ताल ठोक रही है।अब यह तो आने वाला समय ही बतायेगा की भाजपा किसको टिकट देगी।