कोंग्रेस की ऐतिहासिक 16 दिसम्बर की रैली में होगी लाखों की भीड़,,,विधायक फुरकान
रुडकी
अनवर राणा
आगामी 16 दिसंबर को देहरादून में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की रैली ऐतिहासिक होगी तथा प्रदेश भर से हजारों कांग्रेसी इस रैली में भाग लेंगे। उक्त विचार आज यहां कांग्रेस के नेता हंसराज सचदेवा ने व्यक्त किए। श्री सचदेवा ने कहा कि आज देश की जनता कांग्रेस के समय को याद कर रही है क्योंकि गैस सिलेंडर पेट्रोल व अन्य सामान तब काफी महंगे हो गए। बेरोजगारी के चलते देश की जनता के सामने 2 जून की रोटी जुटाना भी भारी पड़ गया है। ऐसे में प्रदेश व देश की जनता अब कांग्रेस की ओर निहार रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।