
बेशक़ीमती जमीन: जश्न में लबरेज़ एक पक्षीय लोग…?
अक़ीदत रखने वाले अभी भी जमीन बचाने की कवायद में लगे..
पिरान कलियर: बेशकीमती जमीन के मामले को लेकर भले ही एक पक्ष जश्न के माहौल में लबरेज़ हो रहा है लेकिन दरगाह से अक़ीदत रखने वाले लोग अंतिम क्षण तक जमीन बचाने की कवायद को डगमगाने नही देने का सुर अलाप रहे है। जबकि जमीन से सम्बंधित पक्षकार हार मानकर बैठता हुआ दिखाई दे रहा है। बहरहाल जमीन का मामला क्षेत्र में सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है, जमीन किसके हक़ में होगी कौन काबिज होगा, इसपर क्या कार्य होंगे ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा, लेकिन ये तय है कि अभी मंजिल बहुत दूर है।
आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में देश-विदेश से अकीदतमंद आते है और दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाते है, इसीलिए पिरान कलियर दरगाह को उत्तराखंड की सबसे अधिक आय वाली दरगाह कहा जाता है। पिछले कुछ सालों से दरगाह क्षेत्र में बेशकीमती जमीन का मामला तूल पकड़े हुए है। जमीन को लेकर एक पक्ष अपना मालिकाना हक बता रहा है जबकि दूसरा पक्ष इस जमीन को दरगाह की मानता है, सूत्र बताते है कि अभी हाल ही में न्यायालय के फैलसे के आधार पर उक्त जमीन को प्रशासनिक टीम ने एक पक्ष के सुपुर्द कर दी, जिसके बाद पक्षीय लोग जश्न के माहौल में लबरेज़ नजर आरहे है जबकि जमीन में साबिर पाक की आस्था रखने वाले लोग अभी भी जमीन बचाने की कवायद पर काम कर रहे है। बहरहाल जमीन किसको मिलेगी और इसपर क्या कार्य होगा ये अभी कुछ नही कहा जा सकता, लेकिन जमीन का मामला क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहा है।