चर्चाएं :-हवाई यात्रा कर हवाई नेता, खानपुर की जनता से चुनाव लड़ने को कहता,,,,।
कार्यकर्ता बने चन्द मीडिया कर्ता,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
हवाई बातें करने वाले बहुत से नेता आपने सुने होंगे लेकिन हवाई यात्रा से फूल बरसा कर क्षेत्र के कुछ युवाओ को खिलाड़ियों व मुशायरा आदि प्रलोभन देकर एकत्रित कर खानपुर क्षेत्र के चार बार के भाजपा को ललकार ने का राग रोजाना अलाप रहे है ओर अब उन्होंने मीडिया के सामने यहां से चुनाव लड़ने का हवाई दावा भी कर दिया है।ऐसे में क्षेत्र की जनता में चर्चा व्याप्त इस बात को लेकर होने लगी है कि आखिर सत्ता की ब्लैकमेलिंग करने वाला व्यक्ति खानपुर की जनता की क्या सेवा करेगा ओर चुनाव लड़ भी लिया तो जनता कहाँ कहाँ ढूंढती फिरेगी ऐसे व्यक्ति को यह चर्चा भी जोरो पर उठ रही है।रुड़की के पत्रकारों की लड़ाई लड़ने आये इस सत्ता की मलाई चाटने वाले हवाई यात्री की हवाई घोषणाओ से क्या खानपुर क्षेत्र का भला हो पायेगा यह बड़ा सवाल है।जनता में इस हवाई सत्ता की मलाई चाटकर अवैध अकूत सम्पति के मालिक बने नेता की पूर्व में की गई सभी करतूतों की पोल भी खुलती नजर आ रही है।अब देखना यह होगा कि यह हवाई यात्रा नेता अपने कुछ मीडिया के ठेकेदार नुमा कारिंदों के सहारे खानपुर से चुनाव लड़ेगा या फिर इसके द्वारा की जा रही अनाप शनाप घोषणाएं हवाई ही साबित होंगी इसकी चर्चाएं क्षेत्र में गर्म है।