जिला शिक्षा अधिकारी ने विशेष अवकाश स्वीकृति एवम चुनाव अनुमति पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगा दी है।
रुड़की
अनवर राणा
जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0 शि0 हरिद्वार ने प्रस्तावित उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनावों पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगा दी है।
गौरबतलब है कि जनपद हरिद्वार में उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई के चुनाव प्रस्तावित है 17 दिसम्बर को रुड़की,भगवानपुर,नारसन एवं 18 दिसम्बर को बहादराबाद,खानपुर ओर लक्सर में शिक्षकों के चुनाव होने थे लेकिन संगठन की मान्यता का मामला उच्च न्ययालय में लंबित होने के कारण मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार डॉ विद्याशंकर चतुर्वेदी ने पूर्व में दी गयी विशेष अवकाश स्वीकृति एवम चुनाव अनुमति पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगा दी है।