सैनी एमएलए चाहिये तो लक्सर विधायक सैनी समाज को पड़ेगा हराना,,,,हाजी सहजाद
दो हजार वोटों पर विधायक तो 20 हजार वाले सैनी पैदल क्यों,?,,,हाजी सहजाद ने सैनी समाज से मांगी मदद, ,,
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा
बसपा से दो बार के विधायक रहे बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कद्दावर नेता हाजी सहजाद को इस बार बसपा पार्टी द्वारा जनपद हरिद्वार की लक्सर विधान सभा से चुनाव लड़ाने की घोषणा कर वर्तमान भाजपा विधायक संजय गुप्ता के पैरों तले की जमीन खिसका दी है।जहां लक्सर क्षेत्र के हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मों के लोगो का जन समर्थन हाजी सहजाद के पक्ष में वोट करने का मन बना चुका है वही सैनी बाहुल्य क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से गांव गांव जाकर हाजी सहजाद के द्वारा अपने पक्ष में वोट डाल कर मदद करने की मांग की जा रही है।पूर्व विधायक हाजी सहजाद ने सैनी समाज के जिम्मेदार लोगों से कहा कि अगर सैनी एमएलए चाहिये तो एक बार वर्तमान भाजपा विधायक को हराना सैनी समाज के लिये जरूरी है।क्योंकि इस विधान सभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक के सजातीय वोट सिर्फ दो हजार ओर सैनी समाज के वोट 20 हजार के लगभग होने के बावजूद एमएलए नही बन सका इसलिय इस बार बसपा की मदद कर सैनी समाज अपने लिये राजनीति का अवसर प्राप्त करने का काम करे।इस मौके पर सैनी समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ओर पूर्व विधायक हाजी सहजाद को कामयाब करने की बात कही।