चर्चायें :- क्या हवाबाज व्यक्ति खिलाड़ियों को खानपुर में हवाई जहाज से हवा खिलाकर करायेगा विकास,,,,?

चर्चायें :- क्या हवाबाज व्यक्ति खिलाड़ियों को खानपुर में हवाई जहाज से हवा खिलाकर करायेगा विकास,,,,?

चर्चायें :- क्या हवाबाज व्यक्ति खिलाड़ियों को खानपुर में हवाई जहाज से हवा खिलाकर करायेगा विकास,,,,?
रुड़की।
अनवर राणा
गिरगिट की तरह रंग बदलने में माहिर एक चर्चित बाहरी व्यक्ति खानपुर क्षेत्र में करोड़ो की किम्मत का हेलिकॉप्टर से धूल उड़ाकर राजनीतिक जमीन तलाश करने की नाकाम कोशिश में तो लगा लेकिन एलान यह करता घूम रहा है कि किसी भी पार्टी के दरवाजे पर टिकट मांगने नही जाऊंगा। यह इस हवा बाज व्यक्ति की बात खानपुर की जनता के गले नही उतर रही है। जनता में इस हवाबाज के जुमलो की मखोल इस बात को लेकर भी हो रही है कि जो काम इस क्षेत्र में बीस साल से सरकार नही करा सकी वो काम अब में करूँगा ।जिसके खुद के मुठ्ठी भर अंध भक्त उसे उत्तराखण्ड का कद्दावर समाजसेवी व नेता तथा पत्रकार बताते हो, जो पूर्व की कोंग्रेस व भाजपा सरकार का स्टिंग कर ब्लैकमेलिंग जैसे संगीन आरोपो को भी झेल चुका हो ऐसा हवाबाज जो रुड़की के पत्रकारों के सम्मान की लड़ाई लड़ने के बहाने न जाने किस के कहने पर किसका स्टिंग करने की साजिश करने के लिये कथित समाजसेवी होने का नाटक कर हवाई व रोड शो के जरिये खिलाड़ियों के सहारे व फिल्मी सितारों को खानपुर क्षेत्र की हवा खिलाकर किस वक्त अपना तामझाम समेट कर रास्ता पकड़ ले वो खानपुर क्षेत्र का विकास कैसे कर सकता है।सवाल खानपुर क्षेत्र की जनता में यह भी उठ रहा है कि क्या खानपुर क्षेत्र में कोई ऐसा रानीतिक दल व नेता नही जो यहां की जनता की समस्याओं का समाधान कर सके या यह क्षेत्र नेताविहीन क्षेत्र हो चुका है यह बड़ा सवाल है जिसका जवाब खानपुर की जनता समय आने पर देने के लिये तैयार बैठी है।

उत्तराखंड