कलियर विधायक हाजी फुरकान का विरोधियो के मुँह पर तमाचा,पीएचसी केंद्र का किया उद्घाटन,,,।

कलियर विधायक हाजी फुरकान का विरोधियो के मुँह पर तमाचा,पीएचसी केंद्र का किया उद्घाटन,,,।

कलियर विधायक हाजी फुरकान का विरोधियो के मुँह पर तमाचा,पीएचसी केंद्र का किया उद्घाटन,,,।

कलियर विधान सभा क्षेत्र मे शिक्षा चिकित्सा के किये अनेक कार्य,,हाजीफुरकान
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधान सभा के विधायक हाजी फुरकान अहमद व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत प्रधान ने 1करोड़ 76 लाख की लगभग लागत से बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र का आज दोपहर फीता काट कर निर्माण कार्य सीलिंग की भूमि पर दरगाह कलियर के निकट उद्घाटन कर शुरू कराया।इस मौके पर गणमान्य लोग व सभासद नाजिम त्यागी,गुलशद सिद्दीकी,सभासद पुत्र डॉ दिलशाद,प्रतिनिधि सभासद इस्टाकर आदि लोग मौजूद रहे।विधायक हाजी फुरकान ने कहा कि बाहर से आकर यहां पर कुछ लोग सस्ती राजनीति चमकाने के लिये जो शिक्षा चिकित्सा की दुहाई देकर जनता को गुमराह करना चाहते है उन्हें यहां पर डिग्री कॉलेज व चिकित्सा के कार्य नही दिखाई देते बस आज का निर्माण कार्य उन ऐसे लोगो के मुंह पर तमाचे का काम करेगा।उन्होंने कहा कि कलियर विधान सभा के हर गांव में मेरे द्वारा जाति व पार्टी से ऊपर उठकर विकास कार्य कराये गये है।उन्होंने कहा कि कलियर स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार होने से जहां क्षेत्र के लोगो को लाभ होगा वहीं दरगाह साबिर पाक में आने वाले जायरीनों को भी इस स्वास्थ्य केंद्र का फायदा मिलेगा।

उत्तराखंड