दलाल पततलकार् उमेश खानपुर में जातीय संघर्ष कराने की कर रहा नाकाम साजिश,,,,जितेंद्र पंवार
रुड़की
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की खानपुर विधान सभा मे कभी कोंग्रेस ओर कभी वर्तमान भाजपा विधायक चैम्पियन को चैलेंज के नाम पर उकसाकर सरकारों व अधिकारियों के स्टिंग कर अवैध धन अर्जित करने वाले दलाली के माहिर कथित पत्रकार उमेश कुमार को उसी की भाषा मे कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र पंवार ने पलटवार कर चेताया कि अगर खानपुर के भाईचारे के माहौल को कथित दलाल पत्रकार द्वारा खराब करने की कोशिश की जाती रही तो उसका यहां पर मुंहतोड़ जवाब खानपुर की जनता देगी।उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंट बनकर भाजपा के विधायक के बारे में ओछी अनाप शनाप भाषा व चेलेंज की बात कर यहां के भाईचारे को खराब कर विधायक बनने का सपना देखने वाले उमेश को अगर लड़ना है तो विधायक के लँढोरा स्थित आवास या देहरादून स्थित मकान पर लड़े यहां की शिक्षित जनता ऐसे सिरफिरे दलाल पतलकार के बहकावे में आने वाली नही है।उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर क्षेत्र की जनता को ऐसे दलाल पत्रकार व मुठी भर उसके किराये के लोगो से आग्रह कर कहा कि किसी हालात में विचलित न होकर आपसी भाईचारे को तोड़ने का प्रयास न करे,ओर इस दलाली से पले पत्रकार व इसकी टीम के उकसावे में न आकर प्यार मुहब्बत से रहे ।उन्होंने कहा कि कोंग्रेस व कोंग्रेस कार्यकर्ता ऐसे दलाली करने वाले से नोएडा व गाजियाबाद में भी चेलेंज स्वीकार कर निपटने में सक्षम है।उन्होंने दलाल पत्रकार व उसकी टीम को जातीय संघर्ष की साजिश रचने की नाकाम कोशिश बन्द करने की सलाह दी।