हाइकोर्ट के अनुरोध पर यूपी में चुनाव टाले जा सकते,,,।
रुड़की
अनवर राणा
यूपी हाइकोर्ट इलाहाबाद ने एक जमानत याचिका की सुनवाई करते हुवे पीएम मोदी व चुनाव आयोग ने देश मे कोरोना व ओमिकरोन्न के बढ़ते केश के मध्यनजर चुनाव टालने का अनुरोध किया है।हाइकोर्ट ने बंगाल चुनाव की नजीर देते हुवे देश मे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते आगामी चुनाव को फिलहाल टालने का अनुरोध किया।अब देखना यह है कि सरकार ओर चुनाव आयोग हाइकोर्ट इलाहाबाद के अनुरोध पर चुनाव टाल ता है या नही लेकिन आगामी चुनाव पर अब संशय बरकरार हो गया है।