कलियर कांवड़ पटरी गंगनहर बनी छात्रों की मौत का सबब,,,,।

कलियर कांवड़ पटरी गंगनहर बनी छात्रों की मौत का सबब,,,,।

कलियर कांवड़ पटरी गंगनहर बनी छात्रों की मौत का सबब,,,,।
चौबीस घण्टे में तीन छात्रों की डूबकर हो गयी मौत,शव की तलाश जारी,,,,
रुड़की
अनवर राणा
रुड़की में दिल्ली रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9 के चार छात्र एक बाईक पर सवार होकर कलियर आये हुवे थे । बताया गया है कि इनमें से एक छात्र ने कलियर में कुछ काम है बता कर कलियर आया था । चारों छात्र कलियर में कावड़ पटरी पर नहर किनारे बैठे थे तभी एक छात्र वंश पाल उम्र 17 वर्ष निवासी बेलड़ा गंगनहर में जा गिरा और डूबकर लापता हो गया। उसके साथ बैठे छात्र जीशान निवासी रहमतपुर,निशांत निवासी माजरा और आयुष निवासी साउथ ग्रीन सिटी बेलड़ा ने शोर मचाया तो लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई ओर लोगों ने डूब रहे छात्र को बचाने का प्रयास किया लेकिन छात्र गंग नहर में डूब गया किसी ने धटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों व जलपुलिस की मदद से लापता छात्र की तलाश की लेकिन छात्र का कोई पता नहीं लग पाया है ।कल शाम भी कलियर बजुहेड़ी के बीच कावड़ पटरी स्थित आरसीई कॉलेज के बिहार निवासी आलोक पुत्र रविशंकर व कमल चौधरी पुत्र अजय चौधरी की गंगनहर किनारे सेल्फी लेने के चक्कर मे मौत हुई है। जानकारी पाकर छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।एसआई गिरीश चन्द्र ने बताया कि जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से गंग नहर में डूबे छात्र की तलाश की जा रही है।

उत्तराखंड