चौधरी सुरेंद्र व रविन्द्र पनियाला की दहाड़ से खानपुर क्षेत्र में विपक्षी दलों में खलबली,,,,रैली में उमड़े सर्व समाज का किया धन्यवाद,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की सहकारिता के चाणक्य कहे जाने वाले बसपा प्रतियासी चो0 रविन्द्र पनियाला के अग्रज चौधरी सुरेंद्र सिंह पनियाला ने कल बसपा प्रतियासी की लँढोरा पीठ बाजार में हुई धन्यवाद रैली को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं व जनसैलाब का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।उन्होंने खानपुर क्षेत्र की जनता से वायदा व अपील कर कहा कि आगे भी इसी तरह से मेरे अनुज चो0 रविंदर सिंह का सहयोग कर भारी मतों से खानपुर की जनता इस बार जीत दिलाने जा रही है जिसका अहसान हम दोनों ही भाई कभी नही भूल सकते।उन्होंने क्षेत्र के हर व्यक्ति के सम्मान स्वाभिमान की रक्षा व विकास को हमेशा किया आगे भी किसी वक्त तैयार रहेंगे।चौधरी ने कल की रैली में उमड़े जनसैलाब का दिल से आभार व धन्यवाद किया