जनपद हरिद्वार की अधिकतर सीटों पर बसपा लहरा सकती है जीत का परचम,,,,

जनपद हरिद्वार की अधिकतर सीटों पर बसपा लहरा सकती है जीत का परचम,,,,

जनपद हरिद्वार की अधिकतर सीटों पर बसपा लहरा सकती है जीत का परचम,,,,

लक्सर,खानपुर,भगवानपुर,झबरेड़ा, ज्वालापुर में बसपा के कार्यकर्ताओं में बढ़ा जीत का जोश,,,।

रुड़की/लक्सर
अनवर राणा
उत्तराखण्ड पदेश की सभी सत्तर विधान सभाओं पर दावेदारों के द्वारा बढ़चढ़ कर दावेदारी हर पार्टी से की जा रही है।इस क्रम में प्रदेश के जनपद हरिद्वार की ग्यारह सीटों पर भी भाजपा ,बसपा,कोंग्रेस के भावी प्रतियाशियो की लंबी फेहरिस्त ने आला नेताओ के पसीने छुड़ा रखे है।वही जनपद हरिद्वार की अधिकतर सीटों पर बसपा पार्टी के द्वारा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर प्रतियासी घोषित किये जाने से भाजपा व कोंग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों पर बसपा बढ़त बनाकर अपने जीत के समीकरण पर कार्य कर रही है।अगर बात की जाय लक्सर , खानपुर ,झबरेड़ा ,भगवानपुर ,कलियर सीट की तो इन सीटों पर बसपा ने अपने कद्दावर नेताओ को चुनाव प्रतियासी बनाकर सभी दलों पर बढ़त बनाते हुवे इस बार बसपा के समर्थन से सरकार बनाये जाने के फार्मूले पर कार्य करना शुरू कर दिया है।वही कोंग्रेस व भाजपा के द्वारा किसी भी सीट पर अपने पत्ते नही खोले जा रहे है ,हो सकता है चुनाव आचार संहिता के बाद ही ये दल अपने प्रतियाशियो की विधिवत घोषणा करे। लोगो में इस बात को लेकर चर्चा यह हो रही है कि जब तक कोंग्रेस व भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा होगी तब तक बसपा के घोषित प्रतियासी लक्सर से पूर्व विधायक मो0 शहजाद ,खानपुर से चो0 रविन्द्र पनियाला,झबरेड़ा से आदित्य बृजवाल,भगवानपुर से सुबोध राकेश ओर कलियर से सुरेंद्र सैनी एक राउंड की क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर बढ़त हासिल कर चुके होंगे।इस तरह से कोंग्रेश भाजपा से इस चुनाव में बसपा पार्टी दिनप्रतिदिन बढ़त बनाने में कामयाब होती दिखाई दे रही है।अब यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी लेकिन यह मानना भी जरूरी हो गया है कि इस बार कोई भी सरकार बसपा के बिना बनना मुश्किल ही होगी।

उत्तराखंड