सर्व धर्म समाज मे आपसी भाईचारे के साथ जोड़कर क्षेत्र का विकास कराना ही मेरा मकसद,,,,हाजी फुरकान विधायक
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम रामपुर ग्रीन पार्क कॉलोनी में गांव की जनता द्वारा लोकपिर्य विधायक हाजी फुरकान अहमद को हिम्मत व ताकत देने के लिये देर शाम एक मीटिंग का आयोजन कर सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत ने शिरकत की कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमर आलम सालियर ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित कर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि रामपुर गांव व क्षेत्र की जनता ने मुझे दो बार विधायक बनाया ओर जनता का प्यार इसी तरह मिलता रहा तो आगामी 2022 में भी जीत होगी।उन्होंने कहा कि अकेला कोई भी इंसान चुनाव न ही लड़ सकता है ओर न ही चुनाव जीत सकता कार्यकर्ताओ के भरोसे व मेहनत से ही चुनाव में जीत मिल सकती है।हाजी फुरकान अहमद विधायक द्वारा रामपुर चुंगी से कलियर बाई पास का निर्माण बिजली पानी चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किये गये उन्होंने कहा कि आगे भी जनता की सेवा के लिये 24 घण्टे उपलब्ध रहकर सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सभी धर्म समाज को आपसी भाईचारे के साथ जोड़कर क्षेत्र का विकास करना रहेगा।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुलकिराज सैनी,आदेश सैनी ,अकरम भाई आदि सेकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।