कड़कड़ाती ठंड में कारोबारी परेशान,करोड़ो बैंक खातों में श्रद्धालुओं के लिये नही माकूल इंतजाम,,,,।

कड़कड़ाती ठंड में कारोबारी परेशान,करोड़ो बैंक खातों में श्रद्धालुओं के लिये नही माकूल इंतजाम,,,,।

कड़कड़ाती ठंड में कारोबारी परेशान,करोड़ो बैंक खातों में श्रद्धालुओं के लिये नही माकूल इंतजाम,,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तर भारत में कुछ जगह बर्फ पड़ने व दो दिन से हो रही लगातार हल्की व कभी तेज बूंदाबांदी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शर्दियों की इस बूंदाबांदी से जहां किसानों की फसलों को फायदा मिल रहा है वही धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आने के कारण यहां पर कारोबार करने वालो के सामने रोजीरोटी का संकट पैदा हो गया है,क्योंकि धार्मिक स्थलों पर ज्यादातर कारोबारी आने वाले श्रद्धालुओं के ऊपर ही आधारित होकर अपने बच्चों का पालन पोषण करते है। कुदरत की तरफ से पड़ रही कड़कड़ाती ठंड में दरगाह सबीरे पाक पर आने वाले जायरीनों के रुकने का दरगाह प्रशासन द्वारा कोई माकूल इंतजाम नही किया गया है। क्षेत्र की सड़कों का हाल यह है कि हल्की बूंदाबांदी में भी जायरीन कीचड़ व गन्दा पानी बहता हुआ में ही चलकर अपनी मन्नत पूरी करने के लिये दरगाह पर हाजरी लगाने के लिये मजबूर हो रहे है। जबकि दरगाह के बैंक खातों में आधा अरब रुपये जायरीनों से मिले दान का पैसा जमा है,फिर भी जायरीनों के लिये कोई माकूल इंतजाम नही किया जा रहा है।जिस कारण श्रद्धालु दोहरी मार झेल रहे है।

उत्तराखंड