तेजी से बढ़ रही कोविड कि तीसरी लहर की रोकथाम के लिये पुलिस ने निकाली शहर में जनजागरण रैली,,,,।

तेजी से बढ़ रही कोविड कि तीसरी लहर की रोकथाम के लिये पुलिस ने निकाली शहर में जनजागरण रैली,,,,।

तेजी से बढ़ रही कोविड कि तीसरी लहर की रोकथाम के लिये पुलिस ने निकाली शहर में जनजागरण रैली,,,,।
रुड़की।
कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुवे उसकी रोकथाम के लिये जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक देहात महोदय के पर्यवेक्षण में रैली का आयोजन किया गया ।
रैली कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के सिविल लाइंस बाजार, सोत मोहल्ला, मच्छी मोहल्ला,खंजरपुर, मलकपुर चुंगी,आदर्श नगर,सोनाली पुरम से होती हुई महर्षि वाल्मीकि चौक पर समाप्त हुई। उक्त जनजागरूकता कार्यक्रम में आमजन को covid के खतरों के संबंध में और मास्क व सेनिटाइजर के इस्तेमाल किये जाने हेतु प्रेरित किया गया व आमजन को मास्क का वितरण किया गया। उक्त रैली में क्षेत्राधिकारी रूड़की महोदय, प्रभारी निरीक्षक गंगनहर,ट्रैफिक निरीक्षक रुड़की व प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस रुड़की व चेतक कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उत्तराखंड