कोंग्रेस से पंडित मनोहरलाल शर्मा या यशपाल राणा से हो सकता है भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा का कड़ा मुकाबला ,,,,।
कोंग्रेस का टिकट न मिलने पर निर्दलीय भी इनमे से कोई एक ठोंक सकता है ताल,,,,।
रुड़की।
अनवर राणा
उत्तराखण्ड प्रदेश में कोंग्रेस, भाजपा, बसपा व आम आदमी पार्टी के नेताओ के द्वारा सभी सत्तर सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने के एलान के साथ ही जनता की निगाह टिकट वितरण पर लगी है।वैसे तो हर एक पार्टी में एक सीट पर कई कई आवेदन होने से टिकट वितरण में उहापोह की स्थिति बनी है लेकिन कोंग्रेस पार्टी में अभी टिकट वितरण करना टेढ़ी खीर बनी है।विधान सभा रुड़की की बात की जाये तो यहां पर भाजपा से दो बार के विधायक प्रदीप बत्रा के सामने कोंग्रेस पार्टी से ही आधा दर्जन से अधिक दावेदारों की लिस्ट ने पार्टी नेताओं के दिलो की धड़कन बढाई हुई है। अगर दावेदारों की मजबूत स्थिति की बात की जाय तो बीएसएम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री स्तर वरिष्ठ नेता पंडित मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट ओर रुड़की नगर निगम के निर्वाचित पूर्व प्रथम मेयर यशपाल राणा ने शहर में अपना जनसम्पर्क अभियान चलाया हुआ है।जबकि टिकट वितरण की प्रकिर्या चुनाव आचार संहिता लगने के बाद ही तय हो पाएगी की कोंग्रेस के टिकट पर इन दोनों ही बड़े दावेदारों में से कौंन कंडीडेट होगा लेकिन इन दोनों ही कोंग्रेस नेताओ के जनसम्पर्क से मालूम यह पड़ता दिखाई दे रहा है कि टिकट किसी भी कंडीडेट को मिले लेकिन पंडित मनोहरलाल शर्मा व यशपाल राणा का लड़ना तय है चाहे किसी एक को निर्दलीय ही क्यों न लड़ना पड़ जाये।जबकि लोगो का मानना यह है कि इस बार सभी कोंग्रेसी एकजुट होकर पार्टी प्रतियासी चाहे कोई भी बने उसको चुनाव लड़ाये तो शायद भाजपा को हरा पाने में कामयाब हो सकते थे,नही तो रुड़की शहर के साथ देहात क्षेत्र में भी भाजपा का काफी जनाधार है जिससे भाजपा कंडीडेट को भी कम आंका जाना नासमझी होगी।अब देखना यह है कि कोंग्रेस का टिकट बाबू जी पंडित मनोहरलाल शर्मा को मिलता है या पूर्व मेयर यशपाल राणा को मिलेगा स्थित तभी स्पष्ट हो पाएगी जब टिकट वितरण हो जायेगा कोंन टिकट पर लड़ेगा या कौंन निर्दलीय लड़ेगा कुछ भी हो दोनों ही कोंग्रेशियो ने अपने चुनाव प्रचार को गति दी हुई है।