हत्या के प्रयास में मुख्य साजिश करता प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा कोषाध्यक्ष अमित सैनी गिरफ्तार,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
डीजीपी के निर्देश पर मुख्य साजिशकर्ता की सोमवार को गिरफ्तारी हुई है ।ज्ञात हो कि धनोरी स्थित सैनी ढाबा के स्वामी पर रतमऊ नदी के पुल पर पिछले साल तीन लोगों ने हत्या का प्रयास कर जानलेवा हमला कर लहूलुहान हालत में छोड़ गये थे । हत्या का प्रयास कराने वाला मुख्य साजिशकर्ता भाजपा ओबीसी मोर्चा का प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी पुत्र सुभाष सैनी धनोरी निवासी को पंतजलि चोहराये से थाना राय वाला टीम व शाहन्तर शाह पुलिस ने सोमवार को डीजीपी उत्तराखंड के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में शाहन्तर शाह चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी धारा 307 के मुकद्दमा में फरार चला आ रहा था,जिसको थाना राय वाला पुलिस टीम गिरफ्तार कर ले गयी है।बताया जा रहा है कि हत्या का प्रयास प्रकरण में उक्त व्यक्ति मुख्य साजिशकर्ता रहा माना गया था।