खानपुर क्षेत्र में विकास परक भेंट सिडकुल बनवाने से बेरोजगार युवकों को मिलेगा रोजगार,,,रानी देवयानी सिंह
पांच वर्ष में 67 करोड़ की खानपुर क्षेत्र में सड़के मंजूर करा कर स्थापित किया कीर्तिमान,,,चैम्पियन प्रणव सिंह
रुड़की/खानपुर
जनपद हरिद्वार की खानपुर विधान सभा जब वजूद में आई थी तब इस विधान सभा की हालत बहुत ही दयनीय व बदहाल थी।लेकिन यहां के निर्वाचित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने इस क्षेत्र को विकसित करने का जो बीड़ा उठाया ओर जनता से जो इस क्षेत्र को विकास कराने में चार चांद लगाए वो आज क्षेत्र की जनता की जबान पर है। इस क्षेत्र की करणपुर, दल्लावाला,आदि गांव की जनता का कहना है कि यहां विकास के नाम पर पचास सालो में कुछ नही हुआ जबसे कुंवर प्रणव चैम्पियन यहां के विधायक बने तभी से गांव व खेतो के रास्ते पक्के हुवे है अन्यथा इस क्षेत्र में गांव में भी घरो में पानी होता था ।लोगो का कहना है कि बाकी तीन टर्म की छोड़ दे तो सिर्फ 2017 से अब तक चैम्पियन विधायक ने इस क्षेत्र की सड़कों पर 67 करोड़ रुपये खर्च कर जनता का दिल जीतने का कार्य किया है।क्षेत्र वासियो का कहना है कि विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन ने क्षेत्र के विकास के लिये जो वायदे जनता से किये उससे दोगुना कार्य कराकर क्षेत्र का विकास किया है।क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिये जो सिडकुल स्थापित कराने का वायदा किया था उसको भी नववर्ष पर चैम्पियन ने पूरा कर दिखाया है।फिलहाल चार गांव राजपुर,परलाहदपुर, शाहपुर,मदार पुर को मिलाकर सिडकुल की स्थापना के लिये राज्य सरकार से चयनित कराकर हजारो बेरोजगार युवकों के लिये रोजगार उपलब्ध कराने व युवाओ के भविष्य के उज्ज्वल बनाने के कार्य को अंजाम देकर विरोधियो के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया,ओर यह उन विरोधियो को आंखे खोलकर देखना चाहिये जो तीन दिन पूर्व सिडकुल के चयनित गांव की लिस्ट मांगकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे थे।जनता का कहना यह है कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह विकास पुरुष है ओर उसने जो कहा वो करके दिखाया है।