फुरकान अहमद द्वारा क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराने  से होगी प्रचण्ड जीत दर्ज,,,,

फुरकान अहमद द्वारा क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराने  से होगी प्रचण्ड जीत दर्ज,,,,

फुरकान अहमद द्वारा क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराने  से होगी प्रचण्ड जीत दर्ज,,,,

ख्वाजा गरीब नवाज में समर्थको ने मांगी मन्नत,,,।

पिरान कलियर:
अनवर राणा
दरगाह साबिर पाक में हाजिरी करने के बाद विधायक समर्थक अजमेर शरीफ पहुँचे जहा उन्होंने फुरकान अहमद की तीसरी बार जीत की दुआएं मांगी। समर्थकों ने दरगाह गरीब नवाज में चादर फूल पेश कर मुल्क की अमनो सलामती के साथ साथ उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार बनने के लिए दुआ मांगी।

उत्तराखंड प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है और आगामी 14 फरवरी को मतदान होगा। प्रदेश-भर में पूरी तरह चुनावी माहौल जम चुका है, पार्टी प्रत्याशी और टिकट के उम्मीदवार अपनी-अपनी चुनावी जमीन तैयार करने में जुट गए है। इसी कड़ी में प्रत्याशियों के समर्थक भी अपने-अपने नेता के पक्ष में माहौल बनाने का काम कर रहे है। पिरान कलियर सीट से दो बार के विधायक हाजी फुरकान अहमद के समर्थक एक बार फिर चुनाव में जीत के लिए अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी लगाने पहुँचे। समर्थकों ने पहले दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई इसके बाद वह अजमेर शरीफ की दरगाह “हिन्द के राजा ख़्वाजा गरीब नवाज में पहुँचे और चादर पोशी कर जीत की दुआएं मांगी। समर्थकों ने बताया कि फुरकान अहमद सरल स्वभाव के नेता है और सभी समुदाय को साथ लेकर चलते है। कलियर सीट का गठन होने से ही फुरकान अहमद लगातार यहां के विधायक रहे है। फुरकान अहमद ने क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराया है इस बार भी फुरकान अहमद प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

उत्तराखंड