जनता की नाराजगी या खनन की खनक ने लक्सर में बिगाड़ा विधायक का खेल चर्चा व्याप्त,,,,।

जनता की नाराजगी या खनन की खनक ने लक्सर में बिगाड़ा विधायक का खेल चर्चा व्याप्त,,,,।

जनता की नाराजगी या खनन की खनक ने लक्सर में बिगाड़ा विधायक का खेल चर्चा व्याप्त,,,,।

दस साल में नही हुआ पिछड़ा , दलित, अल्पसंख्यक आदि किसी भी वर्ग का कोई विकास ,,,,हाजी सहजाद
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की खानपुर विधान सभा की जनता में इस बात को लेकर खासी चर्चाये व्याप्त हो रही है कि स्थानीय सत्तारूढ़ भाजपा विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिये भले ही कुछ न किया हो लेकिन आपने विकास के लिये क्षेत्र की नदी ,नाले सहित बाण गंगा का सीना चिर कर अवैध कमाई के चक्कर मे अवैध खनन कराकर अपना विकास जरूर किया है।क्षेत्र की अधिकांश ।जनता का कहना है कि अवैध खनन माफियाओं के द्वारा क्षेत्र की सड़कों की जो बदहाली की गई है उसका जिम्मेदार भी स्थानीय विधायक संजय गुप्ता ही है,इसी लिये क्षेत्र की जनता इस बार चुनाव में सबक सिखाने का मन बना चुकी है।क्षेत्र के अधिकांश मुस्लिम व दलित क्षेत्रो की घोर उपेक्षा कर कोई विकास परक कार्य नही होने से क्षेत्र का अल्पसंख्यक व पिछड़ा ,दलित वर्ग इस बार भाजपा विधायक को वोट न कर बसपा प्रतियासी हाजी सहजाद के पक्ष में लाम्बन्ध होता नजर आने लगा है।बसपा प्रतियासी पूर्व विधायक हाजी मो0 सहजाद अभी तक क्षेत्र में अपनी बढ़त बनाकर सर्वसमाज में पहुंचकर हिन्दू ,मुस्लिम ,सिख ,इसाई सभी धर्मों के मानने वाले लोगो का दिल जीतकर अपनी नय्या पार लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।वही कोंग्रेस पार्टी को अपना प्रतियासी घोषित करने में पसीने छूटे हुवे है ओर सांप ने मेंढकी पकड़ने वाली कहावत सिद्ध हो रही है। सैनी समाज के 20 हजार वोटों पर इस बार कोंग्रेस की निगाह है कि सैनी समाज से जिले भर में अगर कोई टिकट बचा है तो वो सीट लक्सर ही बची है।ऐसा पार्टी करती है तो पूर्व प्रतियासी रहे हाजी तस्लीम कोंग्रेस से बगावत कर चुनाव निर्दलीय लड़ने का मन बनाकर रणनीति पर लगे है।जानकार लोगो का मानना तो यहां तक है कि इस बार लक्सर सीट पर पूर्व बसपा विधायक हाजी सहजाद व संजय गुप्ता में ही जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।अब जीत हार तो आने वाला वक्त ही तय करेगा लेकिन यह सीट बसपा के खाते में पहुंच सकती है।

उत्तराखंड