खानपुर मे बसपा से चो0 रविन्द्र पनियाला ओर भाजपा से कुंवर प्रणव चैम्पियन में टक्कर , कोंग्रेस व अन्य हवाबाज हवाई नेता हासिये पर,,,।
रुड़की/खानपुर
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की हॉट सीट खानपुर में सभी पार्टी अपने उम्मीदवार उतार कर चुनावी जंग जीतने की फिराक में जीत का दम्भ भर रही है।लेकिन क्षेत्र की जनता का मिजाज अभी तक दो ही पार्टियों के प्रतियाशियो के प्रति नजर आ रहा है।जिनमे चार टर्म के विजयी भाजपा उम्मीदवार कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ओर बसपा के उम्मीदवार चो0 रविन्द्र सिंह पनियाला की आमने सामने की टक्कर बनती दिखाई दे रही है।बाकी आजाद समाज पार्टी के हाजी शमीम साबरी व कोंग्रेस के अघोषित प्रतियासी सहित निर्दलीय हवाई पैराशूट प्रतियासी उमेश कुमार शर्मा भी अपने अपने वजूद बचाने व बनाने की लड़ाई लड़ने का दावा जोर शोर से करते गली मोहल्लों की खाक छानते दिखाई दे रहे हैं।क्षेत्र के सर्वे से मालूम होता है कि जनता का रुझान इस बार बसपा पार्टी से उम्मीदवार चो0 रविन्द्र पनियाला व भाजपा के कुंवर प्रणव सिंह के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता।क्योंकि बसपा प्रतियासी पर मुस्लिम दलित व अपना निजी वोट होने से उसको कम आंकना भी नासमझी हो सकता है इसलिय इस बार चार टर्म विधायकी करने वाले कुंवर प्रणव सिंह को बसपा के चौधरी रविन्द्र पनियाला से तो सीधी टक्कर होगी ही वहीं कोंग्रेस व अन्य एक हवाई निर्दलीय हवाबाज ब्लेकमेलर पत्रकार सहित आजाद समाज पार्टी के हाजी समीम साबरी से भी टकराना पड़ सकता है।कुछ भी हो खानपुर क्षेत्र का चुनाव इस बार बड़ा ही रोचक व दिलचस्प होने वाला है।