ज्वालापुर विधान सभा पर इंजीनियर एसपी सिंह ओर भूप सिंह में कोंग्रेस से टिकट की लड़ाई जोरो पर ,,,।

ज्वालापुर विधान सभा पर इंजीनियर एसपी सिंह ओर भूप सिंह में कोंग्रेस से टिकट की लड़ाई जोरो पर ,,,।

ज्वालापुर विधान सभा पर इंजीनियर एसपी सिंह ओर भूप सिंह में कोंग्रेस से टिकट की लड़ाई जोरो पर ,,,।
रुड़की/ज्वालापुर
उत्तराखण्ड में कोंग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में प्रत्येक विधान सभा पर टिकट मांगने वालों की लंबी फेहरिस्त होने की वजह से अभी तक पार्टी ने उम्मीदवारों की कोई सूची जारी नही की है।जनपद हरिद्वार की आरक्षित ज्वालापुर सीट पर कोंग्रेस पार्टी से दो बार कम अंतर से मात खा चुके कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी0 एसपी सिंह इस बार भी ज्वालापुर सीट से प्रबल दावेदारी कर रहे है। वहीं तीन बार के जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित होने वाले युवा नेता भूप सिंह भी इस बार हरीश रावत से नजदीकियों का फायदा उठाकर ज्वालापुर सीट से कोंग्रेस के टिकट की मांग कर रहे है।जिस काम के लिये उनके द्वारा क्षेत्र के प्रधानों व जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधि हरीश रावत से मिलकर स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देने की प्रबल दावेदारी कर चुका है।जबकि एसपी सिंह की बात की जाये तो उनकी पहुंच भी कोंग्रेस पार्टी में कम आंकना इसलिय गलत होगा क्योंकि उनकी पहचान भी कोंग्रेस हाइकमान तक जगजाहिर है।ऐसे में कोंग्रेस पार्टी टिकट किसे देगी यह तो पार्टी स्तर पर तय किया जाना है ,लेकिन दोनों ही उम्मीदवार अपनी अपनी दावेदारी मजबूती से कर ज्वालापुर सीट को फतह करने की कोशिश में लगे है।अब यह तो कोंग्रेस पार्टी की लिस्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा टिकट किसको होगा परन्तु दोनों में टिकट को लेकर जोर आजमाइश हो रही है।वैसे तो इन दोनों के अलावा भी टिकट की दौड़ में लगे है लेकिन टिकट इन दोनों ही मजबूत लोगो के बीच मे तय होना भी बताया जा रहा है।

उत्तराखंड