कलियर पुलिस की बड़ी उपलब्धि:-नशातस्कर वसीम को चाकू में भेजा जेल,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
उच्चाधिकारियों के निर्देशन में नशे व संदिग्धों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने वसीम पुत्र मजहर निवासी मुक़र्बपुर को संदिग्ध अवस्था मे पीपल चोक तांगा स्टैंड कलियर से गिरफ्तार किया,जिसके सम्बन्ध में क्षेत्र व बस्ती में बड़ा नशातस्कर होने की भी चर्चा रोजाना होती रहती है जो मीडिया के साथी भी उजागर करते रहते हैं।लेकिन पुलिस पूछताछ व तलाशी लेने पर पकड़े गये युवक के पास से चाकू बरामद किया जाना ही पुलिस प्रेस नोट में दिया गया । पुलिस टीम में शामिल सिपाही संजय पाल,मो0 हनीफ,देवी प्रशाद रहे ओर पकड़े गये युवक को सम्बन्धित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।