खानपुर क्षेत्र में सर्व समाज की जनता का दिनप्रति दिन रविंद्र पनियाला की तरफ बढ़ता जा रहा रुझान ,,,,।
रविंद्र पनियाला के पक्ष में खानपुर की जनता में बढ़ते रुझान से भाजपा ,कोंग्रेस व अन्य नही दिखा पा रहे कोई दम,,,।
रुड़की/खानपुर
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की हॉट सीट पर मुकाबला बड़ा ही रोचक होता दिखाई देने लगा है ।इस सीट पर कोंग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते भी नही खोले है कल तक शायद कोई प्रतियासी घोषित हो लेकिन दिनरात कड़ी मेहनत से लगे बसपा प्रतियासी चो0 रविन्द्र पनियाला ओर सहकारिता के धुरेन्द्र उनके बड़े भाई चो0 सुरेंद्र सिंह चेयरमैन ने जनता में इतनी पेठ बना ली है कि मुकाबला कोंग्रेस,भाजपा व अन्य सहित जिसको भी करना हो उसका मुकाबला बसपा प्रतियासी से ही होगा।दल्लावाला से लँढोरा व भंगेड़ी ,मोहमदपुर तक बसपा प्रतियासी ने डोर टू डोर कैम्पियन से क्षेत्र की सर्वसमाज की जनता में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये जड़े मजबूत बनाई हुई है जो बसपा के हक में क्षेत्र की जनता के बढ़ते रुझान से साफ जाहिर होता नजर आ रहा है।क्षेत्र की जनता का कहना है कि इस बार बसपा पार्टी का ही परचम लहरायेगा क्योंकि पनियाला बन्धु इस क्षेत्र के गरीब अमीर सभी समाज के लोगो के दुख दर्द में शरीक रहकर हमेशा सभी का सम्मान करते है।अब जीत हार का फैसला तो खानपुर की जनता को ही करना है जिसका रुझान भी बसपा के पक्ष में दिखाई देने लगा है।