ओछी मानसिकता व चन्द पियादो से किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि का पुतला दहन कराने से नही जीता जाता चुनाव,,,,चर्चाये व्याप्त

ओछी मानसिकता व चन्द पियादो से किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि का पुतला दहन कराने से नही जीता जाता चुनाव,,,,चर्चाये व्याप्त

खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे,,,।

ओछी मानसिकता व चन्द पियादो से किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि का पुतला दहन कराने से नही जीता जाता चुनाव,,,,चर्चाये व्याप्त

रुड़की/खानपुर
अनवर राणा

*खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली कहावत चरितार्थ* कर एक बाहरी स्टिंगबाज बिना किसी दल से खानपुर के प्रतियासी जनता का जन समर्थन ने मिलने पर अब स्वयं व चन्द समर्थको के सहारे ओच्छी व गन्दी मानसिकता का परिचय देते हुवे किसी दूसरे दल के प्रतियासी का झूटी मनघड़ंत बातों को बनाकर पुतला दहन कर पूरी क्षेत्रीय जनता का आक्रोश सिद्ध कर जनता का बेवकूफ बनाकर या समझ कर वोट प्राप्त करने की चाह में ऐसी घिनोनी हरकतों से खानपुर क्षेत्र कारण जितने का जो नाकाम मनसूबा बना रहे है उनको ऐसी ओच्छी गन्दी हरकतों से बाज आकर क्षेत्र की जनता के बीच रहकर उनकी दुख तखलिफ़ में काम आकर फिर चुनाव लड़ना चाहिये अगर ऐसे में एकदम पैराशूट हवाई यात्रा से आकर खानपुर की जनता को झूठा प्यार व हवाई बाते कर बेवकूफ बनाने के लिये इस तरह के हथकण्डे के लिये मजबूर होना पड़ रहा है तो ये उनका नाकाम मनसूबा क्षेत्र की जनता कभी पूरा होने नही देगी ऐसा क्षेत्र की जनता जवाब देने के लिये तैयार है।जनता में इस पूरे प्रकरण को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त हो रही है कुछ लोगो का कहना है कि ऐसी घिनोनी मानसिकता के हवाई व्यक्ति को चुनाव के तरीके से चुनाव लड़ना चाहिये चन्द पियादो से किसी भी प्रतियासी का पुतला दहन करने से कोई विधायक नही बन जाता यह चर्चा आग की तरह पूरे खानपुर क्षेत्र में व्याप्त हो रही है।

उत्तराखंड