लक्सर से बसपा प्रतियासी के पक्ष में चली बदलाव की बयार ,जनता का मिल रहा भरपूर प्यार,,,,।
डोर टू डोर चुनाव कैम्पियन में सहजाद परिवार ने झोंकी ताकत,,,।
लक्सर/रुड़की
अनवर राणा
चुनाव आयोग की गाइड लाइन व कोविड प्रोटोकॉल जारी होने से सभी दलों की कोई बड़ी रैली या बैठक नही होने से सभी दलों के प्रतियासी डोर टू डोर जनता के द्वार पहुंचकर वोट की अपील कर रहे है।उसी कड़ी में बसपा के कद्दावर नेता पूर्व विधायक हाजी सहजाद व उसके दोनों भाई अमीर आजम व मो0 सत्तार सहित उनके बेटे मो0 अफजल भी लक्सर विधान सभा के प्रत्येक गांव में पहुंचकर वोट की अपील कर रहे है।इस कार्य मे उनको लक्सर क्षेत्र की जनता का प्यार भी भरपूर मिल रहा है।ऐसी स्थिति में हार जीत का फैसला तो क्षेत्र की जनता को ही करना है लेकिन बसपा कार्यकर्ताओ व क्षेत्र की जनता के रुझान से लग ऐसा रहा है कि इस बार लक्सर सीट पर बसपा की बयार चल पड़ी है।कड़ी मेहनत व लग्न से बसपा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बसपा प्रतियासी हाजी सहजाद व उसके परिवार के सदस्य इस बार के चुनाव में बदलाव करने के इरादे से क्षेत्र की उन्नति व तरीके के लिये जिस मुहिम को लेकर चल रहे है उसका नतीजा भी क्षेत्र के लोगो की राय से पता चल रहा है। क्षेत्र की जनता के रुझान से पता चलता है कि जनता का मानना है कि हाजी सहजाद जो कहते है उस काम को करके दिखाने का भी मादा रखता है ,इसी लिये क्षेत्र की जनता का प्यार भी मिलना स्वाभाविक हो चला है।