बसपा , भाजपा व अन्य पार्टियों में सेंधमारी कर कोंग्रेस का कुनबा बढाने में लगे हाजी फुरकान,,,।

बसपा , भाजपा व अन्य पार्टियों में सेंधमारी कर कोंग्रेस का कुनबा बढाने में लगे हाजी फुरकान,,,।

बसपा , भाजपा व अन्य पार्टियों में सेंधमारी कर कोंग्रेस का कुनबा बढाने में लगे हाजी फुरकान,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
जैसे जैसे चुनाव की रंगत अपने चरम पर आती जा रही है वैसे वैसे ही सभी दलों के सम्भावित उम्मीदवारों ने भी अपना जी जान क्षेत्र में पूरी ताकत से लगा दिया है।कड़ी ठंड होने के बीच ही कोंग्रेस के दो बार के विधायक इस बार बड़ी जीत के साथ हाइट्रिक लगाने के मूड में दिखाई दे रहे है यही कारण है कि क्षेत्र में हुवे रेकॉर्ड विकास कार्यो से प्रभावित होकर अन्य भाजपा बसपा सहित सभी दलों व वर्गों के लोग भारी तादाद में कोंग्रेस पार्टी से जुड़कर कलियर विधान सभा पर हाजी फुरकान अहमद की हाइट्रिक लगवाने के लिये पार्टी ज्वाइन कर रहे है।जो सिलसिला आज रामपुर से गति पकड़ता जा रहा है ओर रोजाना अन्य पार्टियों के लोग कोंग्रेस ज्वाइन कर रहे है।वही मुख्य विपक्षी दल भाजपा से अभी तक कोई उम्मीदवार भी डिक्लेयर नही हुआ ओर बसपा ने अनजान चेहरे पर दांव खेलकर भी हाजी फुरकान की ही मुश्किल को आसान बनाया है एक अन्य आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार अपने चन्द साथियो को कई सौ किलामीटर की दूरी तय कराकर उनके सहारे सियासी जमीन ढूंढने में लगा हुआ है।अब हार जीत का फैसला तो आने वाला वक्त ही तय करेगा लेकिन कोंग्रेस भाजपा की ही आखरी लड़ाई आमने सामने की होना माना जा रहा है।

उत्तराखंड