जो सम्मान भाजपा पार्टी ने हज समिति सदस्य बनाकर दिया उस पर ईमानदारी से खरा उतरने का रहेगा प्रयास,,,सभासद पति मो0 अकरम

जो सम्मान भाजपा पार्टी ने हज समिति सदस्य बनाकर दिया उस पर ईमानदारी से खरा उतरने का रहेगा प्रयास,,,सभासद पति मो0 अकरम

 

जो सम्मान भाजपा पार्टी ने हज समिति सदस्य बनाकर दिया उस पर ईमानदारी से खरा उतरने का रहेगा प्रयास,,,सभासद पति मो0 अकरम

पिरान कलियर:

अनवर राणा

उत्तराखंड हज कमेटी के नवनियुक्त सदस्यों ने दरगाह साबिर पाक में खिराज-ए-अक़ीदत पेश कर मुल्क में अमनो सलामती की दुआं मांगी। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में नवनियुक्त हज कमेटी मैम्बर अकरम साबरी व खटीमा से मौ. अकरम ने पूरी कमेटी की ओर से चादर-पोशी कर खिराज-ए-अक़ीदत पेश की। मुल्क की सलामती और विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न होने की दुआएं मांगी गई। इस दौरान नवनियुक्त सदस्य व कलियर नगरपंचायत सभासद पति अकरम साबरी ने बताया कि हाल ही में सरकार ने हज कमेटी का गठन कर पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा जो सम्मान पार्टी ने उन्हें दिया है उसपर वह शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते है और जो जिम्मेदारी दी गई है उसपर पूरी ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। अकरम साबरी ने बताया नवनियुक्त कमेटी की से दरगाह साबिर पाक में अक़ीदत के फूल और चादर पेश की गई है, मुल्क में अमनो सलामती के साथ साथ पार्टी की जीत के लिए दुआएँ मांगी गई। इस मौके पर डॉ मौ. शहजाद, अजहर प्रधान, खालिद साबरी, अकरम चूड़ी वाले, गुलजार चौधरी, सोनू मियां, समद साबरी आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड