दो माह से डुगडुगी पीट रहे पैराशूट इंजी0 सादाब आलम को क्षेत्र में नही मिल रहा आम आदमी का जन समर्थन,,,।

दो माह से डुगडुगी पीट रहे पैराशूट इंजी0 सादाब आलम को क्षेत्र में नही मिल रहा आम आदमी का जन समर्थन,,,।

दो माह से डुगडुगी पीट रहे पैराशूट इंजी0 सादाब आलम को क्षेत्र में नही मिल रहा आम आदमी का जन समर्थन,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी का एक और कारनामा जनता के बीच हास्य का सबब बन हुआ है। शादाब आलम का चुनावी फंडा भले ही कलियर की जनता के समझ मे ना आ रहा हो लेकिन क्षेत्र से बाहर के कुछ लोगो को खूब भा रहा है, इंजीनियर शादाब आलम ने बाहर से साथ लाये समर्थको गांव दर गांव घुमाकर तरह तरह के झूठे मुद्दे व झूठे वायदों को जनता के बीच रखकर अपना हित साधना भी शुरू कर दिया है।जबकि क्षेत्र की जनता भी इंजी0 सादाब आलम की इस तरह की उछल कूद ओर झूठे वायदों से परेशान हो गयी है,ओर अधिकतर समय भी अब आम आदमी पार्टी का प्रत्यासी अपने घर मे बाहर से साथ लाये समर्थको की आवभगत में ही गुजार कर चुनाव की रस्म को पूरा करने में लगा हुआ है जनता का कोई समर्थन आम आदमी क्षेत्र में दिखाई नही दे रहा है।

उत्तराखंड