लक्सर की जनता ने इस बार मौका दिया तो करके दिखायेंगे क्षेत्र का चहुमुखी विकास,,,,हाजी सहजाद पूर्व विधायक
जनसमर्थन से बसपा लक्सर,खानपुर सहित अन्य सीटों पर भाजपा को बड़ा नुकसान देने का बना चुकी मूड,,,,चो0 रवींद्र पनियाला
रुड़की।
अनवर राणा
हरिद्वार जनपद की लक्सर ,खानपुर,झबरेड़ा,भगवानपुर सीटों पर इस बार बसपा व भाजपा में आमने सामने का कड़ा मुकाबला होने जा रहा है।क्योंकि बसपा ने दो बार के विधायक रहे हाजी सहजाद को लक्सर व चार चुनाव मामूली अंतराल से हार चुके युवा दिलों की धड़कन हरदिल अजीज चो0 रवींद्र पनियाला को खानपुर से उतार कर भाजपा को सीधी चुनोती देकर मैदान में उतारा है,वही झबरेड़ा से आदित्य बृजवाल जो पूर्व विधायक हरिदास के सपुत्र है ओर भगवानपुर से युवा सबोध राकेश को उतार कर जनपद की चारो सीटों पर सीधी टक्कर भाजपा को दी गयी है।क्षेत्र में जनता का मन भी इन बसपा प्रत्यासियो के पक्ष में लगातार बनता जा रहा है।लक्सर सीट की बात करे तो हाजी सहजाद परिवार ने बसपा कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर भाजपा व अन्य पार्टी प्रत्यासियो को काफी पीछे छोड़ दिया है ओर इस बार लक्सर में बसपा का परचम लहराने का मन जनता बना चुकी है।वहीं
खानपुर विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह पनियाला व उनके अग्रज चो0 सुरेंद्र सिंह पनियाला व उनकी टीम भी डोर टू डोर धुआंधार प्रचार कर माहौल को अपने पक्ष में कर इस बार कुछ बड़ा करने की फिराक में लग रहे हैं। और उन्हें क्षेत्र की जनता का जन समर्थन भी भारी तादाद में मिल रहा है। लगातार जनता के बीच रहने वाले बसपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह पनियाला का कहना है कि इस बार खानपुर की जनता ने प्रचण्ड जीत दिलाने का मन बना लिया है।उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले और अपने आपको विकास पुरुष कहने वालों ने खानपुर क्षेत्र में कोई विकास नहीं कराया है।
क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर, दाबकी खेड़ा जोग्गावाला दल्लावाला चंद्रपुरी कला, नाईवाला, शरपुरबेल्ला तुगलपुर एवं बल्लावाली मैं डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया ।
इस बार इन चारों ही सीटों पर बसपा को मिल रहे जनसमर्थन से लगता है कि भाजपा को बड़ा नुकसान देने का मूड जनता बना चुकी है।इसलिय लक्सर,खानपुर,भगवानपुर,झबरेड़ा के प्रत्यासी गांव गांव जाकर धुआंधार प्रचार कर रहे हैं और बसपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं अब यह तो देखने वाली बात होगी कि खानपुर,लक्सर,भगवानपुर,झबरेड़ा की जनता किसको अपना विधायक चुनती है,लेकिन क्षेत्र की जनता का भरपूर जनसमर्थन बसपा को मिलता दिखाई दे रहा है।