ज्वालापुर से कोंग्रेस प्रत्यासी बरखा रानी का हो रहा क्षेत्र में जोरदार स्वागत , विरोध के सुर दबाने में होगी कामयाब,,,,।

ज्वालापुर से कोंग्रेस प्रत्यासी बरखा रानी का हो रहा क्षेत्र में जोरदार स्वागत , विरोध के सुर दबाने में होगी कामयाब,,,,।

ज्वालापुर से कोंग्रेस प्रत्यासी बरखा रानी का हो रहा क्षेत्र में जोरदार स्वागत , विरोध के सुर दबाने में होगी कामयाब,,,,।
रुड़की/ज्वालापुर
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की ज्वालापुर विधान सभा पर लंबे इंतजार के बाद कोंग्रेस पार्टी ने प्रत्यासी घोषणा की है। इस बार कोंग्रेस पार्टी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बरखा रानी को प्रत्यासी बनाया है।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा बरखा रानी के पति विजयपाल कर्णवाल भी जिला पंचायत सदस्य कई बार बन चुके है ओर वे जिला पंचायत की राजनीति के बड़े खिलाड़ी होने के साथ साथ ज्वालापुर क्षेत्र की जमीन से जुड़े नेता है।कोंग्रेस ने इस बार इंजीनयर एसपी सिंह को झटका देकर बरखा रानी को उम्मीदवार बनाकर बाहरी प्रत्यासी का ठप्पा भी हटाने की कोशिश कर क्षेत्र की जनता का मान बढाने का काम किया है।जब से बरखा रानी प्रत्यासी घोषित की गई है तभी से क्षेत्र की जनता उनका अपने अपने गांव में स्वागत कर रही है। अब हार जीत का फैसला तो आने वाली 10 मार्च को होगा ,लेकिन मुकाबला कांटे का होने के आसार बन चुके है।क्योंकि भाजपा ने बहुचर्चित विधायक सुरेश राठौर को दोबारा मैदान में उतारा है तो बसपा ने भी अपने खांटी नेता शीशपाल पर दांव लगाकर मुकाबला तिरकोणीय करने का प्रयास किया है।

उत्तराखंड