कोंग्रेस,भाजपा,असपा व निर्दलीय मुकाबले के लिये कर रहे संघर्ष,,,,।

कोंग्रेस,भाजपा,असपा व निर्दलीय मुकाबले के लिये कर रहे संघर्ष,,,,।

कोंग्रेस,भाजपा,असपा व निर्दलीय मुकाबले के लिये कर रहे संघर्ष,,,,।

लक्सर व खानपुर में जनसम्पर्क के दौरान बसपा को जनता का मिल भारी उत्साह,,,।
रुड़की/खानपुर
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की दो सीटों पर बसपा के हाथी की चिंघाड़ के सामने अभी तक के रुझान से कोंग्रेस ,भाजपा आपसी अंतर्कलह के होते अपने वजूद के लिये संघर्ष करती दिखाई दे रही है ,वही अन्य पार्टियों व निर्दलीय का भी जनता में कोई वजूद हार जीत के लिये दिखाई नही दे रहा है।यहां पर मुख्य दल कोंग्रेस ,भाजपा पर शुरू से ही बसपा का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।बसपा के जनसम्पर्क के दौरान लक्सर से हाजी सहजाद पूर्व विधायक हो या खानपुर से चो0 रविन्द्र पनियाला को जनता का अपार उत्साह व सहयोग मिल रहा है।जनसम्पर्क में हाजी मो0 सहजाद की टीम ओर रविन्द्र पनियाला व चो0 सुरेंद्र पनियाला की टीम ने बसपा को बढ़त में काफी आगे पहुंचा दिया है।दोनों ही प्रत्यासी डोर टू डोर जनता के बीच पहुंच कर जन सहयोग की मांग कर रहे है जिसमे उनको खानपुर व लक्सर में सफलता भी मिल रही है।

उत्तराखंड