असपा का बसपा को झटका:-सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ बसपा पार्टी छोड़कर सतपाल जायसवाल व शहबान ने थामा असपा का दामन,,,,,

असपा का बसपा को झटका:-सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ बसपा पार्टी छोड़कर सतपाल जायसवाल व शहबान ने थामा असपा का दामन,,,,,

असपा का बसपा को झटका:-सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ बसपा पार्टी छोड़कर सतपाल जायसवाल व शहबान ने थामा असपा का दामन,,,,,

रुड़की/ कलियर:

अनवर राणा

कलियर विधानसभा के बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी का दामन थामा, सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कलियर में स्थित आसपा के केंप कार्यलय पर प्रदेशाध्यक्ष महक सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, और साथ ही कलियर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया गया है।
बता दे उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है। इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी भूरा प्रधान के कैम्प कार्यालय पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष महक सिंह की मौजूदगी बसपा पार्टी के क़द्दावर दलित नेता सतपाल सिंह जयसवाल व मुस्लिम समाज के कद्दावर नेता शाहनवाज त्यागी ने बसपा पार्टी छोड़कर आजाद समाज पार्टी से प्रभावित होकर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित आसपा पार्टी में शामिल हो गए है। जिन्हें आसपा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष महक सिंह ने सभी को पार्टी का पटका व टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया। महक सिंह ने कहा लगातार आसपा पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है। सभी वर्गों के लोगो का पार्टी में आने से मजबुती मिलेगी, और प्रधान अब्दुल वहीद उर्फ भूरा को जिताने का काम करेंगे। बसपा छोड़कर आसपा में शामिल हुये सतपाल सिंह जयसवाल व शाहनवाज त्यागी ने बताया कि बसपा पार्टी में हम लोगो ने 15 साल से सेवा की लेकिन वहाँ पर अब कार्यकर्ताओं को सम्मान नही मिल रहा था।इसीलिए आज वह आजाद समाज पार्टी में शामिल हुए है और आसपा पार्टी प्रत्याशी अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान को विधानसभा चुनाव जिताने का काम करेंगे। इस अवसर शाहनवाज त्यागी, सतपाल सिंह जयसवाल, सुशील, अंकित, अमरचन्द, भगत सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड