आप प्रत्याशी शादाब ने गांव गांव घर घर जा कर हर दरवाजे पर दस्तक दे मांगे वोट,,,,

आप प्रत्याशी शादाब ने गांव गांव घर घर जा कर हर दरवाजे पर दस्तक दे मांगे वोट,,,,

आप प्रत्याशी शादाब ने गांव गांव घर घर जा कर हर दरवाजे पर दस्तक दे मांगे वोट,,,,

पिरान कलियर

अनवर राणा

विधानसभा से आम आदमी प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम ने ग्राम दौलतपुर के घर घर जाकर दरवाजे खटखटा कर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उचित प्रत्याशी को वोट डालने की अपील की। अमूमन ऐसा बहुत कम देखने में आता है कि कोई प्रत्याशी वोट डाल खुद को वोट डालने की अपील ना करते हुए एक उचित प्रत्याशी को वोट डालने की गुज़ारिश कर रहा है पिरान कलियर विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम कुछ ऐसी ही मुहिम चला रहे हैं वह गांव गांव घर घर जा कर हर दरवाजे पर दस्तक दे रहे है और सभी से हाथ जोड़कर यह निवेदन करते नजर आ रहे है कि आप सभी प्रत्याशियों में से सबसे बेहतर प्रत्याशी को ही मौका दें । अपनी पार्टी के द्वारा किए गए वादों को और पिरान कलियर के विकास के लिए खुद से बनाए गए घोषणा पत्र को जनता को दे रहे हैं और सभी से अच्छे प्रत्याशी को चुनने का निवेदन कर रहे है । उनका ये दावा है कि पिछले 21 सालों में जो कार्य सत्ता में रही कोंग्रेस और भाजपा पार्टी नही कर पाई वो कार्य आम आदमी पार्टी पांच साल में करके दिखाएगी ।उनके घोषणा पत्र में चौबीस वादों की लिस्ट है जिसे लोग भी पसन्द कर रहे है । शादाब धर्म और जाति से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लिए कार्य करना चाहते है । वो पेशे से इंजीनियर है और उनका यह भी दावा है के हर साल वो एक हज़ार स्थानीय बेरोजगारों को गारन्टी के साथ रोजगार देंगे। पिरान कलियर में विकास के हर संभव कार्य को कराया जाएगा । जितने भी वादे आम आदमी पार्टी और शादाब के द्वारा किए गए हैं उन सभी का खाखा पहले ही तैयार किया जा चुका है। सत्ता में आते के साथ ही यह सभी कार्य तुरंत शुरू कराए जाएंगे।

उत्तराखंड