लक्सर विधान सभा की जनता को मामा भांजे की जोड़ी ने बारी बारी से ठगने का किया काम,,,,
लक्सर क्षेत्र के विकास के लिये मुस्लिम,दलित ,पिछड़ा नोजवान,किसान बसपा के साथ,,,
रुड़की/लक्सर
दलित ,मुस्लिम,पिछडो व किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिये इस बार लक्सर क्षेत्र से पूर्व विधायक हाजी मो0 सहजाद जनता के बीच पहुंचकर क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिये बसपा के हक में वोट करने की पुरजोर अपील कर रहे है।उन्होंने इस बार लक्सर क्षेत्र की बदहाली माफ़ियागर्दी अवैध धंधों औऱ नशामुक्ति से छुटकारा कर विकास परक योजनाओं को क्षेत्र में स्थापित करने का वायदा जनता से किया है।उन्होंने भाजपा व अस्पा के प्रत्याशी को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया ओर कहा कि बिस वर्ष में इन दोनों मामा भांजे की जोड़ी ने मिलकर लक्सर क्षेत्र की बदहाली दूर करने का कोई प्रयास नही किया बल्कि अपनी ओर अपने परिवारवाद को बढ़ावा देकर अवैध कार्यो को ही अंजाम दिया है।बसपा प्रत्याशी हाजी मो0 सहजाद को इस बार दलित,मुस्लिम,पिछड़े व किसानों का भरपूर सहयोग मिलता दिखाई दे रहा है।