खादर क्षेत्र खानपुर में रविंद्र पनियाला के रोड़ शो में उमड़ा जनसैलाब,,,,
चो0 सुरेंद्र चेयरमैन व उनकी युवा/बुजुर्ग टीम जीत दिलाने में रात दिन मेहनत कर हो रही संजीवनी साबित,,,,
रुड़की/कलियर:
अनवर राणा
नौजवान जिस तरफ चल पड़ता है, ज़माना उसी ओर चलता है। खानपुर से बसपा प्रत्याशी चो0 रविंद्र पनियाला के लिए यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है। पिछले बिस वर्षो से चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने के पीछे उनकी यूथ ब्रिगेड का अहम रोल माना जाता है। अब बसपा प्रत्याशी के रूप में सफलता हासिल करने के उद्देश्य से चो0 रविंद्र पनियाला की यूथ ब्रिगेड ओर सहकारिता की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले उनके बड़े भाई चेयरमैन चो0 सुरेंद्र पनियाला की बुजुर्ग टीम रात-दिन एक किए हुए हैं। चो0 रविंद्र पनियाला के पूरे चुनाव की बागडोर उनके बड़े भाई चो0 सुरेन्द्र पनियाला ओर युवा समर्थकों के हाथों में है। ऐसा नहीं है कि अन्य प्रत्याशियों के पास युवा नहीं है। मगर चो0 रविंद्र की यूथ ब्रिगेड की खास बात यह है कि वह दिलो जान से उनके लिए मेहनत कर रहे हैं। जिसका नतीजा आने वाले 10 मार्च को सफलता के रूप में देखने को मिल सकता है।
2002 से ही खानपुर सीट पर कब्जा वर्तमान में भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन का चला आ रहा है ,ओर चो0 रविंद्र पनियाला भी इसी सीट से तीन बार सामना कर चुके लेकिन किन्ही कारणों से सफलता नही मिली।इस बार चैम्पियन ने क्षेत्र में बढ़ रही नाराजगी को भांप कर भाजपा टिकट अपनी धर्मपत्नी को दिलवाया है।
दरअसल चो0 रविंद्र पनियाला की जीत के पीछे उनकी यूथ ब्रिगेड ओर बड़े भाई चेयरमैन सुरेंद्र सिंह का अहम रोल है। पनियाला बन्धुओ की यूथ ब्रिगेड निस्वार्थ भाव से चप्पे-चप्पे पर मजबूती के साथ मोर्चा संभालती है और एक-एक वोट पर मेहनत करती है।चो0 सुरेंद्र सिंह दिन-रात एक करने के बाद यूथ ब्रिगेड के साथ रविंद्र पनियाला के लिए संजीवनी साबित होते है।